Delhi Police: दिल्ली पुलिस की नई पहल, जगुआर-झांसी पेट्रोलिंग यूनिट शुरू, क्या है मकसद?

Delhi Police launches Jaguar Jhansi Patrolling Unit
X

दिल्ली पुलिस ने जगुआर और झांसी पेट्रोलिंग यूनिट शुरू की।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए जगुआर और झांसी पेट्रोलिंग यूनिट लॉन्च की हैं। इसके तहत करीब 100 पेट्रोलिंग यूनिट्स शुरू की गई हैं, जो 24 घंटे संवेदनशील इलाकों में गश्त करेंगी।

Delhi Police: राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। इसके अलावा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आए दिन बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस सेंट्रल रेंज की ओर से नई पहल शुरू की गई है। सेंट्रल रेंज ने मंगलवार को लाल किला से 71 जगुआर मोटरसाइकिल और 15 झांसी स्कूटी पेट्रोलिंग यूनिट लॉन्च किए। इन सभी दोपहिया वाहनों को खासतौर पर जीपीएस ट्रैकर से लैस किया गया है।

इससे वाहनों की लाइव लोकेशन और मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे पेट्रोलिंग में कोई लापरवाही या ढिलाई न बरती जाए। दिल्ली पुलिस सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा ने कहा कि आज सेंट्रल रेंज ने जगुआर और झांसी गश्ती दल शुरू किया है। इनकी कुल संख्या 86 है, लेकिन इसे बढ़ाकर करीब 100 बाइक, मोटरसाइकिल और स्कूटी कर दिया गया है।

क्या है इसका मकसद?

सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि इस पहल का मकसद संवेदनशील और ज्यादा अपराध वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि विभाग ने क्राइम मैपिंग करके उन जगहों की पहचान की है, जहां पर ज्यादा अपराध होते हैं।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में अपराध के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील और अपराध-प्रवण यानी ज्यादा अपराध वाली जगहों को चिन्हित किया गया है। ये सभी पेट्रोलिंग यूनिट्स इन इलाकों में गश्त करेंगे और अपराध पर लगाम लगाएंगे। इससे अपराध पर लगाम लगने के साथ ही नागरिकों की सुरक्षा भावना भी मजबूत होगी।

कैसे बनाई गई योजना?

दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रवींद्र यादव ने कहा कि जगुआर पेट्रोलिंग और झांसी पेट्रोलिंग नामों से एक नई गश्ती पहल शुरू की गई है। इस पहल के तहत कुल 90 दोपहिया वाहन तैनात किए गए हैं, जिनमें 75 मोटरसाइकिलों पर पुरुष अधिकारी और 15 स्कूटरों पर महिला अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सेंट्रल रेंज द्वारा शुरू की गई इस पहल की योजना ज्वाइंट सीपी मधुर वर्मा, डीसीपी सेंट्रल निधि और डीसीपी नॉर्थ राजा ने बनाई थी।

अपराध पर लगेगी लगाम

दिल्ली पुलिस की इस पहल से अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। जगुआर और झांसी पेट्रोलिंग यूनिट्स दो शिफ्ट में 24 घंटे गश्त करेंगे। इससे शहर में होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी। ये पेट्रोलिंग यूनिट्स संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेंगे और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इससे खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा बेहतर होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story