Delhi Encounter: रोहिणी में एनकाउंटर, देर रात कुख्यात अपराधी हमजा गिरफ्तार

रोहिणी पुलिस एनकाउंटर।
Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में देर रात एनकाउंटर हुआ। अपराध के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने हाई वोल्टेज एनकाउंटर को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी हमजा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस टीम उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को मुखबिरों से गुप्त खबर मिली थी कि कुख्यात अपराधी हमजा रोहिणी आ रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपराधी को पकड़ने के लिए रोहिणी की संकरी गलियों में जाल बिछाया। पुलिस वहां पहले से पहुंच गई और हमजा का इंतजार करने लगी।
#WATCH | The Delhi Police Crime Branch has arrested a criminal, Hamza, after an encounter in the Rohini area. He was shot in the leg and was wanted in a murder case in Meerut.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
Visuals Source: Delhi Police https://t.co/pxp5LTKUKm pic.twitter.com/BLRZTpzdvx
देर रात हमजा वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे देखकर पकड़ने की कोशिश की, तो वो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। उसने पुलिस पर कई राउंड फायर किए। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हमजा के दाहिने पैर में गोली मारी। घायल हालत में हमजा को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
बता दें कि हमजा के खिलाफ फिरौती, हत्या की कोशिश और हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। मेरठ के एक सनसनीखेज हत्या कांड में भी हमजा का नाम आया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस हत्या के मामले में उसे फरार घोषित कर रखा था। इस हत्या का दिल्ली कनेक्शन भी था, जिसके कारण दिल्ली पुलिस भी उसे लंबे समय से ढूंढ रही थी।
वहीं हाल ही में दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत खूंखार नेपाली गैंगस्टर भीम महाबहादुर जोरा का एनकाउंटर कर मार गिराया। दिल्ली पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में ऑपरेशन क्लीन के तहत 11 अपराधियों को ढेर कर दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी तरह का अपराध दिल्ली में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों को कंट्रोल में रहना होगा।
