Delhi Police: बुराड़ी थाने में रिश्वत लेता पकड़ा गया हेड कॉन्स्टेबल, विजिलेंस टीम ने मारी रेड, आया हार्ट अटैक

Delhi Police Bribe Case
X

रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को आया हार्ट अटैक।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने बुराड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल को 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। हालांकि विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने बुराड़ी थाना इलाके के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शुक्रवार रात आरोपी को 25 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। हालांकि विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान आरोपी को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि सुरेंद्र ने मोबाइल टावर न हटाने के एवज में पीड़ित से 75 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

बता दें कि वेस्ट कमल विहार इलाके के एक निवासी ने अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाया था। इसको लेकर आसपास के लोगों ने थाने में उसके खिलाफ शिकायत की थी। पीड़ित का आरोप है कि इस शिकायत के बाद मोबाइल टावर न हटाने के लिए एक हेड कॉन्स्टेबल ने उससे पैसे मांगे थे। बाद में वो हेड कॉन्स्टेबल विभागीय ट्रेनिंग पर चला गया।

इसके बाद दूसरे हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने उससे संपर्क किया। सुरेंद्र ने पीड़ित से शिकायत निस्तारण कराने के लिए 75 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पीड़ित ने विजिलेंस ब्रांच में सुरेंद्र के खिलाफ शिकायत दी। विजिलेंस टीम के कहने पर शिकायतकर्ता 25-25 हजार की किश्तों में पैसे देने के लिए सहमत हो गया। हालांकि ये विजिलेंस टीम का जाल था, जिसके तहत सुरेंद्र को रंगे हाथों पकड़ने की योजना थी।

विजिलेंस ब्रांच की योजना के अनुसार, पीड़ित शुक्रवार रात को बुराड़ी थाने पहुंचा। इस दौरान शिकायतकर्ता ने हेड कॉन्स्टेबल को केमिकल लगे हुए नोट दिए। इसके तुरंत बाद विजिलेंस एसीपी और एसएचओ बुराड़ी थाने में पहुंच गए। सुरेंद्र को कुछ शक हुआ, तो उसने वो रुपए अपने हेड कॉन्स्टेबल साथी को सौंप दिए। जब विजिलेंस टीम ने सुरेंद्र को पकड़ा, तो रुपए उसके पास नहीं थे।

इसके बाद विजिलेंस टीम ने सीसीटीवी फुटेज निकाली और रिश्वत लेने के राज से पर्दा उठ गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी सुरेंद्र को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बुराड़ी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story