Fake Ghee: दिल्ली के अलीपुर में 1500 किलो नकली घी बरामद, पुलिस ने 55 लीटर सिंथेटिक एसेंस भी किया जब्त

दिल्ली में नकली घी बरामद।
Delhi Fake Ghee: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीपुर इलाके में 1500 किलो नकली घी बरामद किया है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने आज जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि अलीपुर में बड़े पैमाने पर नकली 'देसी घी' बनाने वाली एक यूनिट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घटनास्थल से नकली घी और इस बनाने में इस्तेमाल होने वाला 55 लीटर सिंथेटिक एसेंस को जब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को सूचना के आधार पर टीम ने खेड़ा कलां में बंसल एग्रो फूड इंडस्ट्रीज के परिसर पर छापेमारी की है। पुलिस उपायुक्त वी हरेश्वर स्वामी ने अपने बयान में कहा कि 'यह फैक्ट्री कई लोकप्रिय ब्रांड नामों के तहत नकली देसी घी बनाने और पैक करने में शामिल थी, ताकि इसे पूरे दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में सप्लाई किया जा सके।' उन्होंने यह भी कहा कि शुरूआती जांच में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अधिकारियों को इसमें शामिल किया था। टीम ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
DCP का कहना है कि छापेमारी के दौरान टीम को टिन, कार्टन और पैकेट में सप्लाई करने के लिए तैयार बड़ी मात्रा में नकली घी मिला है। FSSAI टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया है। पुलिस के मुताबिक 'देसी घी' बनाने वाली यूनिट को बुराड़ी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी 1995 से नकली देसी घी बनाने के मामले में शामिल है।आरोपी दिल्ली और दूसरे राज्यों में घी की सप्लाई करता था।
पुलिस ने क्या-क्या सामान जब्त किया
पुलिस द्वारा जब्त सामान में 15 लीटर 50 टिन, 10 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 500 मिलीलीटर के 30 पैकेट), 9 कार्टन (1 लीटर), दूसरे ब्रांड के 2 टिन (प्रत्येक 15 लीटर), 21 टिन (प्रत्येक 15 लीटर), 8 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) और 11 प्लास्टिक केन (प्रत्येक 5 लीटर) शामिल हैं, जिनमें कई अलग-अलग ब्रांडों के सिंथेटिक एसेंस मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
