Illegal Bangladeshi Arrested: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, वजीरपुर और NS मंडी से 66 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Illegal Bangladeshi Arrested: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस कई अभियान चला रही है। अब तक हजारों बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर डिपोर्ट किया जा चुका है। वहीं अब दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले में विदेशी सेल की कार्रवाई में 66 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। वजीरपुर और एनएस मंडी में ऑपरेशन चलाकर विदेशी सेल ने 11 परिवारों को हिरासत में लिया। इन 11 परिवारों में 66 लोग हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर डिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम जिले में विदेशी सेल ने एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करके, उनकी गिरफ्तारी की योजना बनाई गई। इंस्पेक्टर विपिन कुमार और एसीपी रंजीव कुमार ने इस अभियान का नेतृत्व किया। इसके लिए SI सापन, SI श्यामवीर, ASI विनय, कांस्टेबल हवा सिंह, दीपक, निशांत, एचसी कपिल, विकास और प्रवीण की दो टीमें बनाई गईं।
ये अभियान 6 जून 2025 को पीएस भारत नगर, पीएस महेंद्र पार्क और पीपी एनएस मंडी से शुरू हुआ। बता दें कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वजीरपुर जेजे क्लस्टर और एनएस मंडी इलाकों में 11 बांग्लादेशी परिवार अवैध रूप से रह रहे हैं। ये परिवार हरियाणा के नूंह के तैन गांव में ईंट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। हरियाणा में बढ़ती कार्रवाई के कारण ये लोग दिल्ली की घनी आबादी में बसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने स्थानीय निवासियों और किराना दुकानों से इसके बारे में जानकारी ली।
इसके बाद पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन के तहत वजीरपुर जेजे कॉलोनी से 35 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया और एनएस मंडी से 31 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए कुल 66 लोग 11 परिवारों से हैं। इनमें 30 बच्चे, 16 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं। इन्होंने पकड़े जाने के डर से अपने मोबाइल फोन और बांग्लादेशी दस्तावेजों को छिपा रखा था।
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में 11 परिवारों के 66 लोग पकड़े गए। इसके बाद भी जांच जारी है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
