Fake Sub-Inspector: नकली सब-इंस्पेक्टर बनकर करता था ठगी, दिल्ली पुलिस ने फेक आईडी के साथ किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार।
Fake Sub-Inspector: दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम टीम ने खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को धोखा देने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली आईडी कार्ड, पुलिस की वर्दी और खिलौने वाली पिस्तौल बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वो पिछले दो साल से इस तरह धोखाधड़ी कर लोगों से ठगी कर रहा था।
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मौर्या एन्क्लेव क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केपी ब्लॉक, पीतमपुरा के पास पेट्रोलिंग टीम गश्त कर रही थी। टीम को एक कार में बैठे व्यक्ति पर शक हुआ। पुलिस उसके पास पहुंची और उससे पूछताछ की, तो उसने खुद को साइबर थाना द्वारका में तैनात सब-इंस्पेक्टर बताया। हालांकि सत्यापन में उसकी बताई सभी बातें झूठी साबित हुईं।
हालांकि जांच में पता चला कि उसका नाम लखपत सिंह नेगी है और वो रोहिणी सेक्टर 20 का रहने वाला है। वो ग्रेजुएट है और पहले एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था। पूछताछ में उसने बताया कि वो बीते 2 सालों से खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगी कर रहा था।
पुलिस ने उसके पास से दिल्ली पुलिस के 4 नकली आईडी कार्ड बरामद किए हैं। उन कार्ड्स पर उसका नाम लखपत सिंह लिखा है। उसके पास से नेम प्लेट के साथ सब इंस्पेक्टर की वर्दी, 3 मोबाइल फोन, 1 नकली पिस्तौल, 8 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, बैरेट कैप, पी-कैप, कई बैज, फ्लोरोसेंट जैकेट, पुलिस के स्टिकर, वाहन और कोर्ट का समन बरामद हुआ है।
इस मामले में पुलिस ने थाना मौर्या एन्क्लेव में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अन्य मामलों में आरोपी की संलिप्तता के बारे में भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना मौर्य एन्क्लेव के एसआई राहुल मलिक, हेड कान्स्टेबल विक्रम, हेड कान्स्टेबल संदीप और पीएसआई अजय कुमार शामिल रहे।
