Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने किया अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 2 तस्कर गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ड्रग पैडलर मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू और उसके सप्लायर रशीद उर्फ खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 145.86 ग्राम स्मैक बरामद की है। दिल्ली पुलिस की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत SI संजीव, ASI देवेंद्र, ASI अरुण, HC लखन, HC अशोक, HC देवेश, HC अमित कसाना और कॉन्स्टेबल कौशल की टीम इंस्पेक्टर अरुण कुमार और ACP संजय सिंह के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। 15 सिंतबर को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडावली में रविदास कैंप झुग्गी, मदर डेयरी के पास रहने वाला 35 साल का मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू स्मैक की पुड़िया बेच रहा है।

मामले पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपियों को प्लान के मुताबिक रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी करने पर उसके कब्जे से 44.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान रफीक ने बताया कि रशीद उसे स्मैक सप्लाई करता है। इस मामले में टीम ने यूपी में अभियान चलाया और बीती देर रात को बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र से रशीद उर्फ खान को गिरफ्तार किया गया। रशीद के कब्जे से 101.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरोपियों से होगी पूछताछ

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद रफीक दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है। वहीं, रशीद उर्फ खान उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। रशीद स्मैक की सप्लाई और अवैध तस्करी का काम करता है। पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि आया रशीद खुद भी नशे का आदी है और पैसों के लिए ड्रग्स की तस्करी करता है। पुलिस का कहना है कि संभावना है इन आरोपियों के साथ अन्य लोग भी शामिल हो, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके मामले का खुलासा किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story