Delhi Police: दिल्ली में अब अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस आसमान से करेगी निगरानी

Delhi Police will monitor from the sky, criminals will be in trouble
X

दिल्ली पुलिस आसमान से करेगी निगरानी अपराधियों की खैर नहीं

Delhi Police: दिल्ली पुलिस अब अपराधियों पर आसमान से नजर रखेगी। इसके लिए राजधानी की पुलिस को 75 ड्रोन दिए गए हैं। इन्हें 108 महिलाएं ऑपरेट करेंगी।

Delhi Police: राजधानी दिल्ली में पुलिस अब आसमान से शहर के हर कोने-कोने पर नजर रख सकेगी। पुलिस की नजरों से अब अपराधियों का बचना बहुत मुश्किल होगा। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सभी 15 जिलों को हाईटेक ड्रोन से लैस कर दिया है। इनसे अब अपराधियों का बच निकलना असंभव होगा। इन ड्रोनों की कुल संख्या 75 है, जिनमें से 15 ड्रोन मध्यम आकार के होंगे। इसके अलावा बाकी 59 ड्रोन छोटे-छोटे पंछी के आकार के होंगे।

इन ड्रोनों की मदद से घटनास्थल की फोटोग्राफी, ट्रैफिक जाम को सुलझाना, आपदा के समय मदद पहुंचाना और निगरानी से लेकर हर जगह काम किए जाएंगे।

महिला पुलिसकर्मी करेंगी ऑपरेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ड्रोनों की कमान 108 बहादुर महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है। अगर इन बहादुर पुलिसकर्मी महिलाओं को ड्रोन क्वीन कहा जाए, तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। ड्रोन की मदद से ये महिला पुलिसकर्मी किसी भी जगह की आसमान से लाइव फुटेज कंट्रोल रूम को भेजकर पल-पल की खबर दे सकेंगी। इससे फायदा यह होगा कि जानकारी के अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में ले सकेगी। हाल ही में दीपावली और छठ पूजा के दौरान इन ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था, जिससे किसी तरह की अफरा-तफरी मचने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी।

नई दिल्ली को मिला सबसे बड़ा ड्रोन

नई दिल्ली को खासतौर पर सबसे बड़ा ड्रोन दिया गया है। इसका कारण यह है कि यह वो जगह है, जहां कई बड़ी सरकारी इमारतें हैं। इसके अलावा द्वारका के बॉर्डर की निगरानी रखने के लिए एक छोटा-सा एक्स्ट्रा ड्रोन दिया गया है। बाकी बचे हुए ड्रोन क्राइम ब्रांच, रेलवे, मेट्रो और ट्रैफिक पुलिस को दिए गए हैं।

इस्तेमाल के लिए नियम

हर ड्रोन को उड़ाने से पहले उसका चेकअप किया जाएगा। किसी भी उड़ान से पहले लॉग बुक में क्षेत्र और उड़ाने का उद्देश्य दोनों दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद जब ड्रोन लैंड करेगा, तो डीसीपी के लिए इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इन ड्रोनों को सिर्फ स्पेशल उड़ानों को छोड़कर बिना हथियार के उड़ाया जाएगा। इनको बिना अनुमति के उड़ाने, किसी को धमकाने और निजी निगरानी के लिए इस्तेमाल करना सख्त मना है। इसके साथ ही प्राइवेसी, डेटा प्रोटेक्शन और ह्यूमन राइट्स का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मतलब साफ है कि ड्रोन के इस्तेमाल के लिए सख्त नियम हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story