Police Encounter: दिल्ली के न्यू अशोक नगर में पुलिस की मुठभेड़, लॉरेंस गैंग के 2 बदमाश काबू

दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Encounter: दिल्ली के अशोक नगर में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कार्तिक जाखड़ और दूसरे का नाम कविश के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी कि ये दोनों कुख्यात आरोपी न्यू अशोक नगर में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जाल बिछाया।
गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ। इस दौरान अपराधियों ने बचकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर काबू कर लिया।
दोनों अपराधी की क्राइम रिकॉर्ड
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 1 बजे पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस के ऊपर गोलीबारी कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि ये दोनों अपराधी अमेरिका के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के इशारे पर काम करते थे। इन दोनों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
Delhi: Police’s Special Cell arrested two criminals of the Harry Boxer gang in New Ashok Nagar after an encounter. The accused, identified as Kartik Jakhar and Kavish, opened fire on police when a trap was laid following inputs of their presence. In retaliatory fire, one was shot… pic.twitter.com/i7HKC3xpT8
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
ये सामान भी बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपराधियों के कब्जे से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ये दोनों हैरी बॉक्स के इशारे पर दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है, जिससे गैं के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
