Delhi Encounter: हत्या के मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Delhi encounter
Delhi Encounter: साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने हाल ही में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह दोनों आरोपी लंबे समय फरार थे। बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार, 03 जून को सुबह करीब साढ़े 4 बजे दिल्ली के जैतपुर और कालिंदी कुंज इलाके में हुई मुठभेड़ में इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
जैतपुर इलाके में पहला एनकाउंटर
जानकारी के अनुसार, पहले आरोपी ने हेड कांस्टेबल करण मावी पर हमला किया, जिसमें दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसके बाद आरोपी आसिफ ने पुलिस पर फायरिंग की। साथ ही पुलिस ने जावाबी कार्रवाई में आरोपी पर गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कालिंदी कुंज मे हुआ दूसरा एनकाउंटर
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में सुबह करीब साढ़े चार बजे आरोपी राजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया और इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 30 मई को एक युवती की हत्या और अपहरण के मामले में आरोपी फरार था। जानकारी के अनुसार, पहले आरोपी ने फायिंग शुरू की, जिसमें एक गोली स्पेशल स्टाफ के एसआई शुभम को लगी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण वह बच गऐ, तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गाया और उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी बहुत खतरानाक हैं, जो अब पुलिस की हिरासत में हैं। यह दोनों आरोपी काफी समय से फरार थे। जिन्हें पकड़ कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
