Delhi Police: दिल्ली के बदरपुर में 'गलाघोंटू गैंग' के लुटेरे का एनकाउंटर, डिलीवरी ब्वॉय से की थी लूटपाट

दिल्ली पुलिस ने लुटेरे बदमाश का एनकाउंटर किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। यह एनकाउंटर दिल्ली के बदरपुर इलाके में 25 अक्टूबर की देर रात को हुई। बदरपुर फ्लाईओवर के लूप के पास पार्क में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान लुटेरे/स्नैचर हिमांशु निवासी दक्षिणपुरी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से .32 बोर की सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, शनिवार की रात लगभग 9:20 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक शातिर लुटेरा बदरपुर पार्क में डकैती करने के लिए आने वाला है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर छापा मारा। पुलिस ने आरोपी को अपनी पहचान बताकर सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने बात नहीं मानी और भागने की कोशिश की। टीम उसे चारों ओर से घेर लिया। इसी दौरान उसने अपनी पिस्तौल निकालकर पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया।
#WATCH | Delhi: The South-East District Police arrested a criminal after an encounter near Badarpur Flyover Park. During the encounter, the accused, Himanshu, sustained a bullet injury to his leg. A .32 bore pistol and cartridges were recovered from his possession. Himanshu was… pic.twitter.com/5fiatXJcc8
— ANI (@ANI) October 26, 2025
डोमिनोज डिलीवरी ब्वॉय से की थी लूटपाट
एनकाउंटर में गिरफ्तार बदमाश हिमांशु लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। 22 अक्टूबर को आरोपी ने अपने साथ साथी के साथ मिल कर प्रहलादपुर इलाके में डोमिनोज के डिलीवरी ब्वॉय को अपना शिकार बनाया थआ। आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय का गला चोक करके लूटपाट की थी। इस घटना का संज्ञान खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिया था। अब इस मामले में मुख्य आरोपी हिमांशु को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी हिमांशु 'गलाघोंटू गैंग' का सदस्य है। यह गैंग पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस गैंग के सदस्य शख्स का गला पीछे से इतनी तेजी से दबाते हैं कि वह चोक हो जाता है। इससे वह बेहोश भी हो जाते हैं, जिसके बाद आरोपी उसे लूट लेते हैं। इस तरह की घटना के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
