Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, कुख्यात स्नैचर सतीश भाटी गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बदमाश के दूसरे साथियों की तलाश कर रही है।

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पर आरोप है कि उसने एक दिन में 4 अलग-अलग जगहों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करके उसके दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश की पहचान 22 साल के सतीश भाटी के तौर पर हुई है। सतीश भाटी को पकड़ने के लिए प्रह्लादपुर पुलिस स्टेशन और साउथ ईस्ट जिले की एंटी-ऑटो थीफ स्क्वॉड (AATS) की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सतीश भाटी को एमबी रोड के पास देखा गया है, सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम को देखकर बदमाश ने गोली चला दी। लेकिन पुलिस ने मौका देखकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली के इन 4 इलाकों में की स्नैचिंग

पुलिस का कहना है कि सतीश भाटी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, सतीश ने अपने साथी के साथ मिलकर स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। जांच में सामने आया है कि सतीश ने साथ के साथ 22 जनवरी के दिन चार अलग-अलग जगहों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। कालकाजी, अमर कॉलोनी, ओखला और पुल प्रह्लादपुर इलाके में बदमाश सतीश ने स्नैचिंग की है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 6 स्नैच लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किया है, जिन्हें अलग-अलग जगहों से लूटा गया था। दक्षिण-पूर्व जिले के DCP हेमंत तिवारी ने कार्रवाई को लेकर बताया कि पुलिस इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story