Police Encounter: दिल्ली के नरेला में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के नरेला में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़। 

Delhi Police Encounter: दिल्ली के नरेला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Delhi Police Encounter: दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के नरेला बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई है, उस दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गए। पुलिस ने तुंरत दोनों बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों की पहचान चंदन और अफजल के तौर पर हुई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि नरेला में बदमाश संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसकी वजह से पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर चंदन और अफजल को आते हुए देखा।

पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को देखकर बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भागने लगे। पुलिस जब उनका पीछा करने लगी, तो आरोपियों ने टीम पर गोली चला दी और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपियों से होगी पूछताछ

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और दोनों के खिलाफ दिल्ली में भी कई केस दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी किस वारदात को अंजाम देने क इरादे से यहां आए थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियार और बाइक बरामद कर ली है। पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी, ताकि पूरे मामले का पता लगाया जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story