Police Encounter: दिल्ली के पटेल नगर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, हत्या का आरोपी मेहताब गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़।
Delhi Police Encounter: दिल्ली के पटेल नगर में आज 26 नवंबर बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इस कार्रवाई में मेहताब नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची तो, टीम को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर गोली चला दी, जिसकी वजह से वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के मामले में शामिल मेहताब फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मेहताब को पटेल नगर में देखा गया है। पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए पटेल नगर पहुंची, जहां दोनों दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें मेहताब घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया।
#WATCH | Delhi: An encounter took place between the police and a criminal, Mehtab, in Delhi's Patel Nagar area. Bullets were fired from both sides. The criminal Mehtab was wanted in a murder case. He sustained injuries during the encounter. He was admitted to a nearby hospital.… pic.twitter.com/TuGamCtkbV
— ANI (@ANI) November 26, 2025
लूट का विरोध करने पर हत्या
दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर इलाके में 24 नवंबर सोमवार को लूट का विरोध करने पर एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी, जिसमें मेहताब का नाम सामने आया था। पुलिस ने मेहताब के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
