Dwarka Encounter: दिल्ली में मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने बदमाश 'डांसर' को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार बदमाश का एनकाउंटर किया।
Delhi Police Encounter: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दिल्ली पुलिस ने मर्डर के फरार आरोपी बदमाश ऋतिक उर्फ डांसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को द्वारका के सेक्टर-3 में मुठभेड़ के बाद आरोपी को काबू किया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ऋतिक उर्फ डांसर बिंदापुर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में वांटेड था। इससे पहले भी आरोपी अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ऋतिक हत्या के बाद फरार चल रहा था। हाल ही में वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में आया था। आरोपी अपने खिलाफ गवाहों को खत्म करने की साजिश रच रहा था।
बिंदापुर इलाके में की थी शख्स की हत्या
दरअसल, आरोपी ऋतिक ने इसी साल 17-18 अगस्त की रात कुलदीप नाम के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, पवन उर्फ पंजाबी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि मुख्य आरोपी यानी ऋषभ उर्फ ऋतिक उर्फ डांसर फरार था।
22 अक्टूबर की सुबह, एंटी-नारकोटिक्स द्वारका टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपी ऋतिक द्वारका के सेक्टर-3 में आने वाला है। इस पर नारकोटिक्स टीम आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जब पुलिस और आरोपी बदमाश का आमना सामना हुआ, तो उसने भागने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर को निशाना बानाया।
इस मुठभेड़ में आरोपी ऋतिक को गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुभाष चंद भी बाईं बांह में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस, और दो खाली कारतूस बरामद किए। अब पुलिस आरोपी की क्राइम कुंडली खंगाल रही है। इसके अलावा मुठभेड़ की घटना को लेकर द्वारका नॉर्थ थाने में एक अलग केस भी दर्ज किया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
