Delhi Police Encounter: दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने माया गैंग के सरगना को दबोचा

Delhi Police Encounter
X

दिल्ली पुलिस ने माया गैंग के सरगना का एनकाउंटर किया।

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने माया गैंग के सरगना को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वह कई मामलों में वांटेड अपराधी है।

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार देर रात सरिता विहार इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ की माया गैंग के सरगना के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में माया गैंग का सरगना सागर (23) गोली लगने से घायल हो गया। एसटीएफ ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल हालत में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, सागर कई मामलों में वांटेड अपराधी है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात को सरिता विहार फ्लाईओवर के पास अपराधी से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 32 बोर की सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।

शूटआउट एट लोखंडवाला से प्रेरित गैंग

जानकारी के मुताबिक, माया गैंग का सरगना शूटआउट एट लोखंडवाला फिल्म के कैरेक्टर माया से प्रेरित होकर माया भाई बनना चाहता है। इस गैंग में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैंग का लोगो है कि 'मौत का दूसरा नाम माया'। माया गैंग में शामिल सभी बदमाशों ने अपने शरीर पर 'मौत' नाम का टैटू बनवा रखा है। इससे ही माया गैंग के सदस्यों की पहचान होती है। पुलिस काफी लंबे समय से माया गैंग के सरगना की तलाश कर रही थी।

हत्या समेत कई मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार, अपराधी सागर पर हत्या समेत 1 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली जैसे अपराध शामिल हैं। अपराधी सागर कई मामलों में वांटेड थी। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार सोमवार को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद सागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक है कि अपराधी सागर अपने गैंग के बदमाशों के साथ दिवाली के दौरान किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा था। अब पुलिस सागर से पूछताछ कर रही है, जिससे उसके अन्य साथियों को पकड़ा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story