Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर्स के बीच एनकाउंटर, फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार
दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाशों का एनकाउंटर।
Delhi Police Encounter: दिल्ली में बीती देर रात बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, और दूसरा बदमाश नाबालिग है। दोनों बदमाशों पर दिल्ली के पश्चिम विहार और विनोद नगर में हुई फायरिंग में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार एक बदमाश का नाम दीपक है, जबकि दूसरा बदमाश नाबालिग है। बता दें कि 13 और जनवरी की रात को पश्चिम विहार के आर.के. फिटनेस जिम पर फायरिंग करके रंगदारी की मांग की गई थी। इसके अलावा बदमाशों ने विनोद नगर में प्रॉपर्टी डिलर के घर फायरिंग करके 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
दोनों फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पोस्ट के माध्यम से ली थी। दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ केस जर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में एंटी नारकोटिक्स टीम जुटी हुई थी।
#WATCH | Delhi | A late-night encounter occurred between the North District Anti-Narcotics Team and a group of criminals, resulting in the arrest of two sharpshooters linked to the Lawrence Bishnoi gang. The accused were involved in recent firing incidents in Paschim Vihar and… pic.twitter.com/T501VfiElb
— ANI (@ANI) January 15, 2026
पुलिस ने बदमाशों के कैसे पकड़ा ?
टीम को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश हिरणकी मोड़ के पास आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब बदमाशों को देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, वहीं दूसरे मौके पर पकड़ लिया गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों से पूछताछ करके गैंग के दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
