Delhi Police: दिल्ली के द्वारका में पुलिस मुठभेड़, काला जठेड़ी-अनिल चिप्पी गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

दिल्ली में काला जठेड़ी अनिल छिप्पी गैंग के सक्रिय सदस्य विकास उर्फ बग्गा गिरफ्तार।
Delhi Police Encounter: दिल्ली के द्वारका में सोमवार की देर रात पुलिस और कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी और अनिल चिप्पी गैंग के सक्रिय सदस्य विकास उर्फ बग्गा के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस टीम सूचना के आधार जब बदमाश के ठिकाने पर पहुंची, तो टीम को देखकर बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें बदमाश को गोली लग गई और पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी गैंग का सदस्य विकास उर्फ बग्गा डिचकाऊ-हिरनकुंडा रोड पर अवैध हथियारों के साथ अपने साथी से मिलने आएगा। विकास उर्फ बग्गा हरियाणा का रहने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी।
पुलिस को देखकर विकास ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली हेड कांस्टेबल संदीप की छाती पर जा लगी। बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो राउंड फायरिंग की और विकास के पैर में गोली लग गई। वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने विकास को तुरंत अस्पातल में भर्ती करवा दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
लूट, हत्या के मामलों में रहा शामिल
पुलिस का कहना है कि विकास उर्फ बग्गा पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। रोहतक के सांपला में हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में भी वह शामिल रहा है। इसके साथ ही रोहिणी में के.एन. काटजू मार्ग थाने में 2017 के एक हत्या और लूट के मामले में आरोपी रह चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के दूसरे साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और दिल्ली में लूट, हत्या जैसे अपराध को अंजाम देता था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
