Delhi Police Encounter: उस्मानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया बदमाश 'काला'

दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Encounter: राजधानी दिल्ली में एक बार मुठभेड़ की खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान इमरान उर्फ काला (21) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। फिलहाल पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के करीब 2 बजे उस्मानपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ। स्पेशल स्टाफ की टीम ने जीरो पुस्ता के पास बिजली घर के नजदीक एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाली बाइक को रोक। बाइक सवार युवक ने गाड़ी रोकने की बजाय जेब से पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
STORY | Wanted criminal held in Delhi's New Usmanpur
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2025
A wanted criminal was arrested after an exchange of fire with police in northeast Delhi's New Usmanpur area, an official said on Wednesday. The accused, identified as Imran alias Kala (21), was intercepted around 2 am near… pic.twitter.com/lCbH80R68c
आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने पिर गोली चलाई। हालांकि इस बार आरोपी की गोली कांस्टेबल परमजीत की जैकेट में लगी। उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। वह तुरंत नीचे गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी पहचान इमरान उर्फ काला के रूप में हुई, जो कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी की मोटरसाइकिल ज्योति नगर थाने से चोरी की गई थी। आरोपी 'काला' न्यू उस्मानपुर थाने में धारा 309(4)/3(5) बीएनएस के तहत वांटेड था। उसके खिलाफ वेलकम थाने में भी मामला दर्ज है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
