Police Encounter: दिल्ली के द्वारका में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, मर्डर के 2 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़।
Delhi Police Encounter: दिल्ली के द्वारका में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने मर्डर के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगी है, जिसकी वजह से वह घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बदमाशों पर आरोप है कि दोनों आया नगर में हुई फायरिंग की वारदात में शामिल थे, जिनमें हमलावरों ने करीब 69 गोलियां चलाई थीं। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि आया नगर में हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों आरोपियों को द्वारका में देखा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस आज 6 जनवरी मंगलवार को मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहले इलाके में घेराबंदी कर दी, बदमाशों को आता देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने टीम पर गोली चला दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी, जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
#WATCH दिल्ली | द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है। दोनों आया नगर गोलीबारी की घटना में शामिल थे, जहां 69 गोलियां चलाई गई थीं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है: दिल्ली पुलिस… pic.twitter.com/cuaRxYdPka
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2026
डेयरी कारोबारी की हत्या का आरोप
बता दें कि दोनों बदमाश आया नगर में वारदात में शामिल थे, जहां डेयरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शरीर से 69 गोलियां बरामद हुईं थीं। पुलिस का कहना था कि दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस अब वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने और दूसरे संदिग्धों की तलाश करने के लिए छापेमारी कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
