Police Encounter: दिल्ली के द्वारका में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, मर्डर के 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के द्वारका में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़। 

Delhi Police Encounter: दिल्ली के द्वारका में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हत्या के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Police Encounter: दिल्ली के द्वारका में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने मर्डर के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगी है, जिसकी वजह से वह घायल हो गए।

पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बदमाशों पर आरोप है कि दोनों आया नगर में हुई फायरिंग की वारदात में शामिल थे, जिनमें हमलावरों ने करीब 69 गोलियां चलाई थीं। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि आया नगर में हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों आरोपियों को द्वारका में देखा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस आज 6 जनवरी मंगलवार को मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहले इलाके में घेराबंदी कर दी, बदमाशों को आता देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने टीम पर गोली चला दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी, जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

डेयरी कारोबारी की हत्या का आरोप

बता दें कि दोनों बदमाश आया नगर में वारदात में शामिल थे, जहां डेयरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शरीर से 69 गोलियां बरामद हुईं थीं। पुलिस का कहना था कि दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस अब वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने और दूसरे संदिग्धों की तलाश करने के लिए छापेमारी कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story