Delhi Encounter: दिल्ली के नजफगढ़ में एनकाउंटर... भाऊ गैंग के शूटर को लगी गोली, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने भाऊ गैंग के शूटर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया।
Delhi Police Encounter: राजधानी दिल्ली में गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ इलाके में हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर का एनकाउंटर किया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान 25 साल के अंकित के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस लंबे समय से आरोपी अंकित की तलाश में थी। दिल्ली पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बाइक बीच सड़क पर पड़ी नजर आ रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भागने के लिए पुलिस की टीम पर 3 राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
फिलहाल अस्पताल में आरोपी का इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करेगी, जिससे गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके। माना जा रहा है कि आरोपी अंकित से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
#WATCH | Delhi | Member of the Bhau gang, Ankit, was arrested after a brief encounter with the Anti-Narcotics Cell of Delhi Police. Visuals From Spot
— ANI (@ANI) November 27, 2025
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/JJPygjCNZh
किन मामलों में वांटेड था आरोपी?
पुलिस के अनुसार, 28 अक्टूबर को नजफगढ़ इलाके में हुई गैंगवार के दौरान हिमांशु भाऊ गैंग के शूटरों ने रोहित लांबा नाम के एक शख्स पर फायरिंग की थी। इस हमले में रोहित की जान बच गई थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गोलीबारी में शामलि दो शूटर अंकित और दीपक फरार हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
हेड कांस्टेबल को लगी गोली
गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शूटर अंकित नजफगढ़ स्थित साईं बाबा मंदिर के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की। इस दौरान आरोपी की एक गोली हेड कांस्टेबल कुलदीप को लगी। हेड कांस्टेबल ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहना हुआ था, जिसके चलते वह बच गए।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर काबू में कर लिया। बता दें कि आरोपी अंकित ऊपर साल 2020 में पुलिस कांस्टेबल को गोली मारने का भी आरोप है। इस मामले में हरियाणा पुलिस कई सालों से आरोपी की तलाश कर रही थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
