Delhi Police Encounter: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या का प्लान? दिल्ली पुलिस ने दबोचे 2 बदमाश

Delhi Police Encounter
X

दिल्ली पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में मुठभेड़ के दौरान 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी हरियाणा में तिहरे हत्याकांड में शामिल थे।

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात दो बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों की पहचान राहुल और साहिल के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों अपराधी रोहित गोदारा-गोल्डी बरार-वीरेंद्र चरण गैंग के लिए काम करते थे। ये पिछले कुछ समय ये अपराधी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश भी रच रहे थे।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि ये दोनों अपराधी हरियाणा में ट्रिपल मर्डर के मामले में आरोपी हैं। पिछले कुछ समय ये अपराधी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश भी रच रहे थे।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

दरअसल, दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के तिहरे हत्याकांड के आरोपी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कालिंदी कुंज इलाके में पुश्ता रोड पर जाल बिछाया गया। गुरुवार सुबह करीब 3 बजे पुश्ता रोड पर एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसके जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर गोली चलाई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, ये दोनों अपराधी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहे थे। इसके लिए उन्होंने मुंबई और बेंगलुरु में रेकी भी की थी।

मौके से हथियार बरामद

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मौके से हथियार और मोटरसाइकिल जब्त की। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिससे उनके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों अपराधी हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें से घायल अपराधी राहुल हरियाणा में तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसकी पहचान न हो पाने की वजह से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story