Delhi Police Encounter: पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को दबोचा, अमेरिकी नागरिक से लूटपाट मामले में थी तलाश

Delhi Police Encounter
X

दिल्ली पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police Encounter: रविवार सुबह दिल्ली पुलिस का 2 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Delhi Police Encounter: राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दिल्ली के अमर कॉलोनी में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाशों के पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। उन आरोपियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान अक्षय और जतिन के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी अमेरिकी नागरिक से लूटपाट की वारदात में शामिल थे। इसके अलावा इन आरोपियों के खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं। बदमाशों से मुठभेड़ के बाद इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई, जिससे वहां के लोगों को असुरक्षित महसूस न हो।

अमेरिकी नागरिक से की थी लूटपाट
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुठभेड़ में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हीं आरोपियों ने कुछ समय पहले साउथ दिल्ली के इलाके से एक अमेरिकी नागरिक से लूटपाट की थी। उन्होंने हथियार के दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस तरह पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

पुलिस की कार्रवाई के दौरान गुप्ता सूचना मिली कि दोनों आरोपी अमर कॉलोनी में आने वाले हैं। पुलिस ने रविवार तड़के ही आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था, जिसमें दोनों आरोपी फंस गए। आरोपियों ने पुलिस से बचकर भागने के लिए फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस की टीम की ओर से भी गोलियां चलाई गईं। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट के कई मामले दर्ज हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story