Delhi Police Driver Vacancy: दिल्ली पुलिस में निकली कॉन्स्टेबल ड्राइवर की बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Delhi Police Driver Vacancy 2025
X

दिल्ली पुलिस में निकली कॉन्स्टेबर ड्राइवर की भर्ती।

Delhi Police Driver Vacancy 2025: एसएससी ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नीचे देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया...

Delhi Police Driver Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में एग्जीक्यूटिव कॉन्स्टेबल के बाद ड्राइवर भर्ती निकली है। स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 737 पदों पर दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर चुने जाएंगे। ये भर्ती सिर्फ लड़कों के लिए है, जिसमें 12वीं पास लोग अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 24 सितंबर से कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है। नीचे देखें डिटेल्स...

क्या चाहिए योग्यता?

दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए योग्यताएं भी तय की गई हैं। इसके लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसमें सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को हैवी व्हीकल चलाने का अच्छा अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास वैलिड लाइसेंस होना चाहिए।

वहीं, उम्र का बात करें, तो दिल्ली पुलिस भर्ती के तहत उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरा पीडीएफ...

कितने पद खाली?

कैटेगरी

सामान्य

ईडब्ल्यूएस

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

ओपन

316

661537247654

एक्स सर्विसमेन

35071715983

कुल

351731708756737

कैसे करें अप्लाई?

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई सेक्शन में जाएं और दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर (पुरूष) भर्ती एग्जाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो आपको लॉगिन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • इसके बाद भर्ती से जुड़े लिंक पर जाएं।
  • यहां पर आपकी कुछ डिटेल्स पहले से भरी हुई आएंगी, क्योंकि आपने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। इसके बाद आपको पूरा फॉर्म भरना होगा। साथ ही लाइव फोटो और सिग्नेचर ठीक साइज में स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • फिर अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिर में फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें।

अप्लाई करने के लिए जरूरी डेट

  • ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख: 24 सितंबर से शुरू
  • ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट: 15 अक्टूबर (रात 11 बजे तक)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी डेट: 16 अक्टूबर (रात 11 बजे तक)
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की संभावित तारीख: दिसंबर, 2025/जनवरी, 2026

कितना है आवेदन शुल्क?

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। यह शुल्क सिर्फ सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को देना होगा। वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवार और योग्य पूर्व सैनिक को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती योजना के तहत चुने गए उम्मीदवारों को पे लेवल-3 (21700 रुपये से -69100 रुपये तक) ग्रुप सी के तहत सैलरी दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story