Delhi Police: 'जालसाजी की दुनिया के 'धुरंधर' बचेंगे नहीं', दिल्ली पुलिस का संदेश, देखें वीडियो

Delhi Police Viral Video
X

दिल्ली पुलिस ने धुरंधर स्टाइल में जालसाजों को दिया अहम संदेश। 

बॉलीवुड मूवी धुरंधर का जादू 14वें दिन भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिल्ली पुलिस ने भी धुरंधर स्टाइल में लोगों को ठगी से बचने का तरीका समझाया है।

मशहूर निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम यह है कि सोशल मीडिया पर धुरंधर की ढेरों मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अपनी क्रियएिटिवी के पहचानी जाने वाली दिल्ली पुलिस पीछे कैसे रहती। दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म धुरंधर के एक दृश्य के तर्ज पर छोटा सा वीडियो अपलोड किया है, जो कि फोन धोधाधड़ी के प्रति जागरूक करता है।

दिल्ली पुलिस की ओर से शेयर इस वीडियो का शीर्षक 'डे वन एज स्कैमर' दिया गया है। इसमें एक व्यक्ति मोबाइल एंटीवायरस एप्लीकेशन इंस्टॉल करने में सहायता करने के बहाने वन टाइम पासवर्ड मांगता है। जब सामने वाला शख्स पूछता है कि क्या मेरा वीडियो वायरल करेगा। उस पर बोलता है कि हां। इस पर सामने वाला शख्स यह बोलकर उसे पकड़ लेता है कि मुझे जानता है... मैं दिल्ली पुलिस से हूं।

यूजर्स कर रहे सराहना

दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जालसाजों का मंजर नाकाम रहा क्योंकि दिल्ली पुलिस हमेशा उनके पीछे लगी रहती थी।' दिल्ली पुलिस के इस वीडियो की यूजर्स सराहना कर रहे हैं। mshuibsi ने लिखा कि कंटेंट ठीक है, लेकिन एक्टिंग में कमी है। इंप्रूवमेंट कीजिए। जागरूकता फैलाने के लिए थैंक्स। प्रदीप ने लिखा, वीडियो में जो हरियाणवी टच दिया ना, गजब है। खबर लिखे जाने तक 4588 यूजर्स इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं, जबकि 141 यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लोगों को जागरूक करने का अनोखा अंदाज

दिल्ली पुलिस समय-समय पर ऐसे ही वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करती रहती है। इस महीने की शुरुआत में भी दिल्ली पुलिस ने धुरंधर के एक दृश्य की मदद से एक वीडियो अपलोड कर लोगों को मादक पदार्थों का सेवन न करने की हिदायत दी थी। दरअसल, अभिनेता अक्षय खन्ना का डांस वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस डांस की क्लिप और बाद में एक अन्य वीडियो की क्लिप अपलोड की थी।

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि नशे का नशा भले ही वास्तविक लगे, लेकिन यह एक भ्रम है। मादक पदार्थों का सेवन कथित आकर्षण उसकी कठोर वास्तविकता से कितना भिन्न हो सकता है। लोगों से आग्रह किया गया था कि मादक पदार्थों का सेवन न करें। यूजर्स ने भी दिल्ली पुलिस के इस मैसेज पर भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story