Delhi Police: राजधानी में अवैध बांग्लादेशियों पर एक्शन, दिल्ली पुलिस ने 28 को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने 28 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा।
Illegal Bangladeshi Immigrants: राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में साउथ-ईस्ट जिला पुलिस की बांग्लादेशी सेल ने 28 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है। ये सभी अवैध रूप से दिल्ली के अंदर रह रहे थे। अब उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन सभी अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली की अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग कई अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ पश्चिम बंगाल की खुलना सीमा से अवैध रूप से भारत में घुस गए थे। पुलिस ने इन सभी 28 अवैध बांग्लादेशियों को अस्थायी हिरासत केंद्र में रखा है, जहां पर उन्हें डिपोर्ट करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कैसे पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी?
दिल्ली पुलिस की बांग्लादेशी सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसकी अगुवाई एसआई कवलजीत और एएसआई बृजेश कर रहे थे। टीम ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया। पुलिस ने फील्ड इंटेलिजेंस, मुखबिर नेटवर्क और स्थानीय पूछताछ के जरिए झुग्गियों, श्रमिक शिविरों और अवैध कॉलोनियों में वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू किया। इस अभियान में टीम ने सख्त निगरानी के साथ कार्रवाई की और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।
Delhi | The Bangladeshi Cell of South East District Police has identified and apprehended 28 illegal Bangladeshi immigrants. They were found residing illegally in India. Upon interrogation, it was revealed that they entered India illegally through the Khulna border, West Bengal,…
— ANI (@ANI) October 9, 2025
भारत में कैसे घुसे अवैध प्रवासी?
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ये सभी अवैध बांग्लादेशी गलत तरीके से पश्चिम बंगाल की खुलना सीमा से भारत में दाखिल हुए थे। उनके पास किसी तरह का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए अवैध प्रवासियों में से ज्यादातर अकुशल हैं। ये लोग कबाड़ बीनने, खेत में मजदूरी या दिहाड़ी का काम कर रहे थे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन लोगों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक कुल 235 अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जा चुका है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
