Cyber Crime: साइबर ठगों ने पैसे ऐंठने का निकाला नया तरीका, ट्रैफिक चालान को बना रहे हथियार

दिल्ली साइबर क्राइम पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार।
Cyber Crime: अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी या सड़कों पर लगे कैमरों में आप कैद हो जाते हैं और उसकी फोटोज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाती हैं। इस लिंक पर क्लिक कर आप चालान की फोटो डाउनलोड करते हैं। हालांकि अब आपको ऐसा करते हुए थोड़ा सावधान रहना है क्योंकि इस लिंक पर क्लिक कर आप साइबर ठगी की शिकार हो सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
जी हां, साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया है। उत्तर-पश्चिमी जिले की साइबर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए 24 वर्षीय अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ठग नकली APK फाइल को ट्रैफिक चालान के नोटिफिकेशन के रूप में भेजते हैं। अगर कोई शख्स इस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसका फोन हैक हो जाता है। इसके जरिए आरोपी पूरे फोन पर कब्जा कर लेते हैं। इसके बाद वे बैंक डिटेल्स तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद वे बैंक खातों में रखे पैसों पर हाथ साफ कर लेते हैं।
इस बारे में उत्तर-पश्चिमी जिला के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि आयुष गोयल नाम के युवक साइबर सेल पुलिस को शिकात दी। उसने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसे लंबित ट्रैफिक चालान के बहाने जाल में फंसाकर 1.58 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने सिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि रकम क्रेडिट कार्ड से नकद निकाली गई और अलग-अलग बैंक खातों में जमा की गई।
तकनीकी निगरानी से आरोपी का पता लगाया गया और अजय कुमार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया क्रेडिट कार्ड भी बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर इस बात का पता लगाने में जुटी है कि अब तक आरोपी ने कितने लोगों के साथ ठगी की है और इस मामले में कितने लोग शामिल हैं।
