Delhi Cyber Crime: खुद को बैंक अधिकारी बताकर की ठगी, KYC अपडेट के बहाने उड़ाए 8 लाख, जामताड़ा से गिरफ्तार

Cyber accused arrested in jamtara
X

 Cyber accused arrested in jamtara

Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ठगी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर 8 लाख की ठगी को अंजाम दिया था।

Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी के मास्टरमाइंड अजय कुमार मंडल को झारखंड के जामताड़ा से अरेस्ट कर लिया। इस आरोपी की गिरफ्तारी कई राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और मिजोरम की पुलिस के साथ मिलकर की गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय कुमार मंडल खुद को एक बैंक अधिकारी बता कर लोगों को फोन करता था और KYC अपडेट कराने के लिए उनसे सारी जानकारी हासिल करता था। दिल्ली निवासी पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने उसके फोन में एनीडेस्क नाम का रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल कराया। उसके बाद आरोपी ने महिला के बैंक अकाउंट से करीब 8 लाख रुपए उड़ा लिए।

ठगी की रकम से खरीदे ये सामान

ठगी के बाद उस रकम से आरोपी ने 7 एप्पल आईफोन और कुछ महंगे गैजेट्स हाई-एंड डिवाइस खरीदे। अपनी ठगी को छिपाने के लिए आरोपी ने डिजिटल वाउचर का इस्तेमाल किया। गैंग ने फर्जी नाम दर्ज करके सिम और मोबाइल नंबरों का एक नेटवर्क तैयार किया।

अजय कुमार मंडल को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के जरिए सिम के इस्तेमाल और IMEI नंबरों को ट्रैक कर लिया। ट्रैक के दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा। पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह इलाके में एक ही नंबर से दो फोन एक्टिव पाए। इसके बाद पुलिस टीम ने निगरानी के साथ जमीनी कार्रवाई शुरू की और आरोपी अजय कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

साथियों की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस ने आरोपी के पास से एक आईफोन बरामद किया है। आरोपी ने यह फोन ठगी की रकम से खरीदा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है और इसे साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का प्रमुख ऑपरेटर बताया जा रहा है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। पुलिस टीमें आरोपी के साथियों की भी तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story