हथियारों की तस्करी से लॉरेंस बिश्नोई-भाऊ गैंग का कनेक्शन: दिल्ली में पकड़ा गया PAK से भेजे हथियारों का जखीरा, 4 तस्कर गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 4 हथियार तस्करों को पकड़ा। 

Delhi Police: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का संबंध पाकिस्तान ISI से बताया जा रहा है। टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन हथियारों को पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भेजा गया है। इन हथियारों की सप्लाई आरोपी कुख्यात गैंगस्टरों को करना चाहते थे, लेकिन क्राइम ब्रांच ने समय से पहले आरोपियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हथियारों की खेप को पंजाब के रास्ते भारत लाया गया था। इन हथियारों को लॉरेंस बिश्नोई, बमबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग को सप्लाई करना था। बरामद किए गए हथियारों में तुर्की और चीन में बने हाई-टेक वेपन्स शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दिल्ली में भारी मात्रा में हथियारों की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच टीम रोहिणी इलाके में पहुंच गई, जहां टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं और पूरे नेटवर्क की जांच हो रही है।

ISI से गिरोह का संबंध

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के तौर पर हुई है। यह गैंग पाकिस्तान के रास्ते भारत में तुर्की और चीन में बनी महंगी पिस्तौलें सप्लाई कर रहा था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार पंजाब और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। गिरोह का संबंध ISI से बताया जा रहा है।

ऐसे में पुलिस पूरे मामले को खंगालने में लगी हुई, इस तरह के हथियार कितने सप्लाई हो चुके हैं। पुलिस ने 10 महंगी विदेशी पिस्तौलें और 92 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली और आस-पास के राज्यों में अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करते थे। फिलहाल टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि दूसरे नेटवर्क के बारे में भी पता लग सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story