Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 4 करोड़ की चोरी का किया पर्दाफाश, शातिर ड्राइवर गिरफ्तार

मालिक के घर से 4 करोड़ की चोरी करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने आनंद निकेतन में एक घर से चार करोड़ रुपये के कीमती सामान के चोरी की घटना को सुलझा लिया है। आरोपी घर का ड्राइवर निकला, जिसे राजस्थान स्थित उसके गांव से अरेस्ट किया है। पुलिस ने चुराए गए सोने, चांदी और हीरे समेत तमाम कीमती सामान को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
दक्षिणी पश्चिमी जिले की पुलिस को शिकायत मिली थी। एम यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे आनंद निकेतन में रहते हैं। 18 अगस्त और 29 सितंबर के बीच किसी अज्ञात शख्स ने उनके घर में चोरी की है। पीड़ित के अनुसार, उनके घर से सोने और हीरे के जेवर के साथ-साथ महंगी घड़ियों की भी चोरी हुई है। इसके बाद दी गई शिकायत के आधार पर साऊथ कैम्पस थाने की पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी।
4 करोड़ का माल बरामद
इसके बाद 21 नवंबर को इस मामले की जांच एंटी बर्गलरी सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर राम कुमार की टीम को सौंपी गई। मामले की गहन जांच के लिए कांस्टेबल अंशु, सांवरिया और एसआई बच्चू सिंह ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से संदिग्ध की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके पैतृक गांव से दबोचा। आरोपी की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है, जो राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है। उसके द्वारा बताए गए ठिकानों से पुलिस ने सोने के जेवर, हीरे, सोने के बिस्किट और कई ब्रांड की घड़ियों को जब्त किया। वहीं, इस सामान की कीमत 4 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
इस वजह से की चोरी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ड्राइवर महेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 4 साल से एम यादव के घर कार चलाने का काम करता था। उसे पैसों की सख्त जरूरत थी और उसकी सैलरी भी बहुत कम थी। इसलिए उसकी घर जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही थी। उसने कई बार सैलरी बढ़ाने के लिए कहा, लेकिन कुछ नहीं किया। उसे अपने मालिक के घर की हर चीज का पता था। ऐसी स्थिति में उसने नवरात्रि के समय में इस घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद पैतृक गांव गया और चुराए गए सामान को छिपा दिया। उसने पता था कि अभी सामान बेचा तो पकड़ा जाउंगा। इसलिए बाद में बेच दूंगा। यही सोचकर वो दोबारा काम पर लौट गया। डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार गोयल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
