Delhi Police: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी, शिकायत विंडो भी खुली

delhi police constable exam answer key 2025-26
X

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025-26 के लिए उत्तर कुंजी जारी। 

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) परीक्षा 2025-26 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है। साथ ही, शिकायत विंडो भी ओपन कर दी गई है। जानिये कब तक दर्ज हो सकती है आपत्तियां?

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) परीक्षा 2025-26 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आवेदकों को अनंतिम उत्तर कुंजी देखने के लिए ssc.gov.in पर क्लिक करना होगा। कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों में शामिल होने वाले आवेदक अब उत्तर कुंजी और व्यक्तिगत उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं, जिसके आधार पर आप अंतिम परिणाम से पहले अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।

एसएससी ने उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही शिकायत विंडो भी सक्रिय कर दी है। आप 16 जनवरी तक इस विंडो की सहायता से आपत्ति या चुनौती दर्ज कर सकते हैं। बताया गया है कि उत्तर कुंजी और उत्तर पुस्तिका सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं, लिहाजा अंतिम तिथि के नजदीक आने का इंतजार किए बिना तुरंत अपने परिणाम की समीक्षा कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि तकनीकी समस्या से बचने के लिए इन्हें पहले से डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025-26 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर के साथ ही पासवर्ड औश्र जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगइन करना होगा
  • इसके बाद आप आप अपने परिणाम की समीक्षा कर सकते हैं। अगर परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार होगा परिणाम

कर्मचारी चयन आयोग 17 जनवरी के बाद से उम्मीदवारों की आपत्तियों की जांच करेगा। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025-26 का परिणाम इसी अंतिम कुंजी के आधार पर घोषित कर जारी कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story