Delhi Police: गैंगस्टर कपिल सांगवान पर मकोका के तहत चार्जशीट दाखिल, नरेश बालियान से खास कनेक्शन

कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मकोका आरोपपत्र दायर किया।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी है। पूर्व आप नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ पहले ही मकोका के तहत चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस ने इस चार्जशीट में दावा किया है कि कुख्यात अपराधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू एक गैंग चलाता है। इसके तहत वो रंगदारी, जबरन वसूली और धमकी देने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है। वर्तमान ,समय में वो फरार है और ब्रिटेन में छिपा हुआ है। मई 2025 में उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
बता दें कि कपिल सांगवान अपराध की दुनिया का एक जाना-माना नाम है। उसे नंदू के नाम से जाना जाता है। पुलिस का कहना है कि वो एक संगठित अपराध सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है। वो धमकी देना, उगाही करना और अन्य हिंसक वारदातों को अंजाम देता है। वर्तमान समय में वो अंडरवर्ल्ड का फेमस नाम है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी तलाश की जा रही है।
इस मामले में पूर्व आप विधायक नरेश बाल्यान भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान को भी इस संगठित अपराध सिंडिकेट से जोड़ा है। 4 दिसंबर 2024 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मई 2025 में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। उन्हें उगाही के एक मामले में छूट दी जा चुकी है। हालांकि मकोका के तहत चल रहे केस में उन्हें जमानत नहीं मिली है। उनकी जमानत याचिका को दो बार खारिज किया जा चुका है। कोर्ट ने कहा था कि नरेश बाल्यान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और ये जांच अभी महत्वपूर्ण मोड़ पर है।
हालांकि उनके वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि मकोका के तहत FIR दर्ज करने की मंजूरी ही अवैध थी। इसके कारण ये पूरा केस ही अवैध है लेकिन कोर्ट ने उनकी इस दलील को खारिज कर दिया था।
