Delhi Police: पहाड़गंज के 'स्पा सेंटर' का भंडाफोड़, एक ऐप ने कई महिलाओं को 'दलदल' से निकाला

Delhi Police busts spa centre in Paharganj
X

दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज के स्पा सेंटर पर छापा मारकर छह महिलाओं को रेस्क्यू किया। 

दिल्ली पुलिस ने एक ऐप की मदद से पहाड़गंज के एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही थी। पुलिस ने महिलाओं को रेस्क्यू कर स्पा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू दी है।

सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग ऐसे ऐप्स की तलाश में रहते हैं, जहां सच्चा दोस्त मिल जाए। लेकिन सच्चे दोस्त की तलाश में मदद करने वाले ज्यादातर ऐप्स स्वयं फर्जी होते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक ऐप ने एक नहीं बल्कि कई महिलाओं को दलदल से निकाला है। दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से ऐसे स्पा सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जहां महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाए जा रहे थे।

दिल्ली पुलिस को 30 और 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि को एक ऐप की माध्यम से सूचना मिली थी कि पहाड़गंज इलाके में डीबीजी रोड स्थित गैलेक्सी स्पा में महिलाओं से अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं। सूचना पाते ही सेंट्रल डिस्ट्रिक की स्पेशल स्टाफ टीम और ऐप की टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा गया।

पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को 2000 रुपये का मार्क वाला नोट थमाकर स्पा में ग्राहक बनाकर भेज दिया गया। पुलिसकर्मी को कई महिलाएं दिखाई। इसके बाद मौका पाते ही पुलिसकर्मी ने टीम को संकेत दे दिया, जिसके बाद टीम ने छापा मार दिया। पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान छह महिलाएं और एक रिसेप्शनिस्ट महिला पकड़ी गईं।

तलाशी के दौरान वही नोट बरामद हुआ, जो पुलिस ने मार्क किया था। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान तीन कंडोम पैकेट भी बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि महिला अपने पति के साथ मिलकर स्पा के आड़े में यह रैकेट चल रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं छुड़ाई गई महिलाओं को काउंसिलिंग के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड की रहने वाली हैं। उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सौंप दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story