Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने फोन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, बांग्लादेश से मिला कनेक्शन

दिल्ली पुलिस ने फोन चाेरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़।
दिल्ली पुलिस ने नए साल को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर रखे हैं। केवल रात में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी जगह-जगह सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने अंजरराज्यीय फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि फोन चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 116 फोन मिले हैं। लगभग हर कंपनी का मोबाइल फोन मिला है। सबसे ज्यादा 17 आईफोन मिले हैं। उन्होंने बताया कि इनको बांग्लादेश से आईफोन को अनलॉक करने के लिए एक पेड ऐप मिला था। हम इसकी भी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग फोन को बांग्लादेश में बेच देते थे। इनके और भी साथी हैं, जिनकी तलाश जारी है।
आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज
डीसीपी ने निधिन वल्सन ने बताया कि इन आरोपियों का नाम राहुल, सलमान, दिलशाद, यासीन और अयान है। अयान पर हिमाचल में मर्डर का केस दर्ज है। इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आईफोन चुराकर या छीनकर ऐप की मदद से अनलॉक कर लेते थे। इसके बाद फोन मालिक को कॉल करते थे क्योंकि सिम को बदला नहीं जा सकता था।
#WATCH दिल्ली: फोन चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी पर DCP निधिन वलसन ने कहा, "हमें जैसे ही जानकारी मिली हमने टीम लगा दी। हमें इनके पास से 116 फोन मिले हैं... 17 आई-फोन भी मिले हैं। इनको बांग्लादेश से आई-फोन को अनलॉक करने के लिए एक पेड ऐप मिला था, हम इसकी भी जांच कर रहे हैं...… pic.twitter.com/A6NLeMeWZW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2025
लोग भरोसा कर लेते और सेटिंग में चेंज करके सिम डालकर बेच देते। अभी तक की जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क केवल बांग्लादेश तक फैला है। इसके लिए दो टीमें गठित की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
