Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अफ्रीकी ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 30 विदेशी अरेस्ट

African drug syndicate
X

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अफ्रीका ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़। 

दिल्ली क्राइम ब्रांच और तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो ने संयुक्त कार्रवाई कर राजधानी में फैले अफ्रीकी ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान 12 करोड़ से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो ने दिल्ली एनसीआर में फैले अंतरराष्ट्रीय अफ्रीकी ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। छापामारी के दौरान 12 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई हैं। साथ ही, कई विदेशी तस्कर भी पकड़े गए हैं। इसके अलावा, 30 ऐसे विदेशियों को भी हिरासत में लिया है, जो कि भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। यह कार्रवाई हाल के सालों में दोनों राज्यों की एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।

दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक, तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर में कई आरोपियों की तलाश थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वांछित अपराधी दिल्ली में छिपे हैं। इसके बाद तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई के तहत आरोपियों का पता लगाने के लिए टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस शुरू कर दी। आरोपियों की लोकेशन की पुष्टि होने के बाद क्राइम ब्रांच की कई टीमों का गठन किया गया,

जिनका नेतृत्व डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदोरा और TGNAB की टीम कर रही थी। इसके बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों महरौली, संतगढ़, निलोठी, प्रीतम एन्क्लेव, ग्रेटर नोएडा, मुनिरका में एक साथ छापेमारी की।

10 ड्रग पैडलर्स गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस छापामारी के दौरान 10 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, 12 करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। इनमें कोकिन भी शामिल है। क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह ऑपरेशन ड्रग्स के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े अभियानों में शामिल है। इस अभियान के तहत दिल्ली एनसीआर में करीब 18 जगहों पर छापेमारी की गई।

इस अभियान के दौरान 30 अवैध विदेशियों को प्रत्यर्पण के लिए गिरफ्तार किया गया है। इनमें 12 महिलाएं शामिल हैं। वे किराए के मकानों में रह रहे थे। महिलाओं के लिए एफआरआरओ के साथ गहन समन्वय में प्रक्रिया चल रही है, जबकि 18 पुरुषों को निर्वासन केंद्र भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story