Delhi police: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 16 वाहन चोर गिरफ्तार, नाबालिग भी गिरोह में थे शामिल

Delhi crime news
X

राजधानी दिल्ली से 16 वाहन चोर गिरफ्तार। 

दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए 16 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चुराई गई 22 गाड़ियां भी जब्त की हैं।

Delhi police: राजधानी दिल्ली की उत्तर जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 16 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में 6 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन चोरों को अलग-अलग टीमों की कार्रवाई में पकड़ा है। इन चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल और 12 स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस उपायुक्त नॉर्थ राजा बंथिया का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद वाहन चोरी की कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

एटीएस टीम को वाहन चोरों से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी। एटीएस टीम ने तकनीकी निगरानी की मदद से कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। गिरोह सरगना राम तिवारी समेत कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह नाबालिग बच्चों को भी कुछ पैसों का लालच देकर वारदात करने के लिए उकसाते थे।

नाबालिगों को सिखाते थे ताला तोड़ना

पुलिस ने इस गिरोह के प्रमुखों की पहचान राम तिवारी, अजय, रवि, जसपाल, कुणाल शर्मा, मोहम्मद आसिफ अली, अंकुश, सूरज, नदीम खान, नीरज के तौर पर की है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए वाहन स्नैचिंग व अन्य अपराधों में इस्तेमाल किए जाते थे। उन्होंने बताया कि नाबालिग ताला तोड़ने में माहिर थे, जिससे चोरी करने में आसानी रहती थी। नाबालिगों से ताला तुड़वाकर वाहन चोरी करते थे। इसके बाद चोरी किए गए वाहन को छिपा कर रखा जाता था और बाद में सब लोग एक तय किए गए स्थान पर मिलते थे।

पुलिस ने बताया कि यह अपराधी पहले भी चोरी, लूट, हत्या, स्नैचिंग जैसे मामलों में पकड़े जा चुके हैं। इनमें से कुछ नशे के आदी हैं, जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और आसानी से पैसे कमाने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बहरहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story