Delhi Crime: दिल्ली में 'ताला-चाबी' गैंग का पर्दाफाश, डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा, 2 अरेस्ट

Delhi Crime, Tala Chaabi Gang
X
दिल्ली पुलिस ने ताला-चाबी गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने शाहदरा जिले में 1.5 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को खुलासा कर दिया है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो 'ताला-चाबी' गैंग का हिस्सा हैं।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों मे शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में 1.5 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए ताला-चाबी गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के सदस्य पिछले कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर में एक्टिव थे, जो आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

जांच में पता चला कि इस गैंग के सदस्य दिन में चाबी बनाने वाले बनकर कॉलोनियों में रेकी करने के लिए जाते थे। इसके बाद रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी करते हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

12 सितंबर को हुई थी 1.5 करोड़ की चोरी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 12 सितंबर को कृष्णा नगर निवासी मन्ना लाल ने पुलिस को चोरी की शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 सितंबर की रात वो अपने घर को लॉक करके अपने रिश्तेदार के यहां पर गए हुए थे। इसके बाद वे 12 सितंबर को दोपहर के समय घर लौटे, तो देखा कि मेन दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले भी टूटे थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से करीब 1.5 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। इसमें लगभग 1 किलोग्राम सोना, 11 किलो चांदी, हीरे के आभूषण समेत अन्य कई कीमती सामान शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने चोरी के मामले में कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की है। इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने दिल्ली से इंदौर तक 2,500 से ज्यादा अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही इसी तरह से चोरी करने वाले अन्य चोरों के दस्तावेजों का विश्लेषण किया गया। इसके अलावा तकनीकी निगरानी, ​​परिवार के सदस्यों से पूछताछ और जमीनी खुफिया जानकारी के जरिए पुलिस दो संदिग्धों तक पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान वडोदरा निवासी सम्राट सिंह (30) और इंदौर निवासी समित उर्फ ​​सुमित सिंह (22) के रूप में की गई है।

आरोपियों ने कैसे की चोरी?

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई खुलासे किए। आरोपियों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश-गुजरात-महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित 'ताला-चाबी' चोरी गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह के सदस्य दिन के समय में चाबी बनाने वाले बनकर घूमते हैं। इसके बाद रात में चोरी करने से लिए 2-3 घरों को टारगेट करते हैं। फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और राज्य छोड़कर भाग जाते हैं।

इसी पैटर्न के आधार पर आरोपियों ने शाहदरा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी कथित तौर पर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने शाहदरा के इलाकों का रेकी की। फिर मान सरोवर पार्क इलाके से एक मोटरसाइकिल चुराई और 11-12 सितंबर की रात कृष्णा नगर स्थित घर को निशाना बनाया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की बाइक को छोड़ दी और पुलिस से बचने के लिए दिल्ली छोड़कर भाग गए।

आरोपियों के पास से सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 150 ग्राम सोने के आभूषण, 3 किलो चांदी बरामद की। इसके अलावा कथित तौर पर चोरी की रकम से खरीदी गई एक सफेद एसयूवी और अपराध में इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। आगे की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story