Terror Module Busted: दिल्ली में ISIS आतंकियों की साजिश नाकाम, पुलिस ने पकड़े 2 संदिग्ध

डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमले के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Arrested Terrorist: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत आईएसआईएस (ISIS) के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक संदिग्ध दिल्ली का और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकी कथित तौर पर आत्मघाती हमलों की ट्रेनिंग ले रहे थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी आईईडी ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। स्पेशल सेल की टीम ने छापेमारी करके एक आतंकी को दिल्ली और दूसरे को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली में ब्लास्ट की थी तैयारी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि ये दोनों आतंकी आईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके इनके निशाने पर थे। आतंकियों ने ब्लास्ट की लगभग सारी तैयारियां कर ली थीं, लेकिन समय रहते पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आतंकियों में से एक दिल्ली के सादिक नगर और दूसरा मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है। इन दोनों आतंकियों का नाम अदनान खान और अदनान बताया जा रहा है। पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से संदिग्ध सामान भी बरामद किया है।
#WATCH | Delhi Police Special Cell busts an ISIS module with the arrest of two suspected terrorists
— ANI (@ANI) October 24, 2025
"One of the two suspected terrorists is a resident of Delhi. The other is from Madhya Pradesh. Delhi's heavy footfall areas were on target," says Delhi Police Special Cell.… pic.twitter.com/JVwODlOeKK
पाकिस्तानी आईएसआई से लिंक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी आईएसआई से लिंक मिले हैं। आतंकियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, बम बनाने के केमिकल, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग्स और आईईडी सर्किट बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि दोनों आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स से सीधे संपर्क में थे। ये मॉड्यूल 'खिलाफत मॉडल' पर काम कर रहा था, जिसमें किसी क्षेत्र पर कब्जा कर जिहाद छेड़ने की साजिश थी।
स्पेशल सेल की रेड जारी
बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल अभी भी छापेमारी कर रही है। कई एजेंसियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस संगठन से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
