Illegal Arms Factory: दिल्ली पुलिस ने किया अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने किया अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़।
Illegal Arms Factory: दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों का धंधा करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली की सराय रोहिल्ला पुलिस स्टेशन की टीम ने एक अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप और भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने यूपी में कई जगहों पर छापेमारी की, जिसके बाद अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सराय रोहिल्ला पुलिस की टीम ने इस छापेमारी में 6 देसी पिस्तौल, 12 बिना स्क्रू वाली देसी पिस्तौलें और 250 से ज्यादा पिस्तौलों का कच्चा माल जब्त किया। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत के बाद शुरू हुई थी।
महिला की शिकायत पर कार्रवाई
दरअसल, 11 अगस्त की रात को सराय रोहिल्ला की रहने वाली एक महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके भाई शुभम उर्फ लाला पर एक लड़के ने गोली चला दी थी। शिकायत पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। महिला ने शिकायत में बताया कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल को पड़ोसी ने छीन लिया था, लेकिन आरोपी नाबालिग वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 16 साल के नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने को लेकर विवाद की वजह से उसने शुभम पर गोली चलाई थी।
कैसे हुआ अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश?
पुलिस ने नाबालिग आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने बड़ा खुलासा किया। नाबालिग ने बताया कि उसने करीब 2 महीने पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बंटी से पिस्तौल खरीदी दी थी। यह पता चलते ही पुलिस ने बंटी की खोज शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बंटी के कब्जे से 5 खाली और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बंटी से पूछताछ की, जिसके बाद 1 सितंबर को अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
#WATCH | Delhi | An illegal arms factory busted and a huge stockpile of weapons, along with raw material, seized by the team of Sarai Rohilla Police Station. Three people apprehended by the team from different areas of Uttar Pradesh, following raids. Six country-made pistols, 12… pic.twitter.com/ohQL6rgLed
— ANI (@ANI) September 2, 2025
1 सितंबर यानी सोमवार को दिल्ली पुलिस की टीम अलीगढ़ पहुंची। वहां पर जट्टारी पिशावा रोड स्थित एक खेत 2 कमरे बने हुए थे, जिसके बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची, तो देखा कि वहां पर अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे हैं। पुलिस ने वहां से हनवीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में हथियार और कच्चा माल जब्त कर लिया। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
