हेरोइन सिंडिकेट का भंडाफोड़: दिल्ली में करोड़ों रुपये की हेरोइन जब्त, भाभी-ननद अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने हेरोइन सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस ने हेरोइन सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद कर भाभी-ननद को अरेस्ट किया है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड देख पुलिस अधिकारी भी सकते में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया था। अभियान के दौरान 1049 ग्राम हेरोइन, स्कूटर, नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए। बरामद हेरोइन की बाजार कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव कुमार ने बताया कि यह गिरोह चंद नगरी निवासी 54 वर्षीय सीमा के नेतृत्व में फल फूल रहा था। उसकी 43 वर्षीय ननद समिता को भी अरेस्ट किया गया है। वो भी इस गिरोह में शामिल थी और ड्रग्स को सप्लाई करती थी।
जीटीवी हॉस्पिटल के पास हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि सीमा और उसकी ननद समिता को जीटीबी हॉस्पिटल के पास छापामारी के दौरान अरेस्ट किया है। दोनों नंद नगरी के डी ब्लॉक झुग्गी में हेरोइन की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रही थी। उनके पास से 1049 ग्राम हेरोइन बरामद की हैं। साथ ही, मोबाइल, स्कूटर और अन्य सामान जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सीमा करीब दो दशकों से दिल्ली में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने में शामिल थी। अभी उस पर नशीले पदार्थों के भंडारण और वितरण की जिम्मेदारी थी, जबकि उसकी ननद सुमिता ग्राहकों तक नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी।
पुलिस ने बताया कि सीमा के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के 10 और आबकारी अधिनियम के 30 मामले दर्ज हैं। नंद नगरी थाना और शाहबाद डेयरी थाना पुलिस को भी नशीले पदार्थों के दो मामलों में तलाश थी। अधिकारी ने बताया कि सीमा की ननद समिता का भी आपराधिक इतिहास है। उस पर आबकारी अधिनियम के 3 और एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक केस दर्ज है। पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा होने की उम्मीद है।
