Delhi Police: दिल्ली पुलिस कर रही ऊंटों की 'सेवा', 5 शराब तस्कर भी काबू

Delhi Police Busted Gang Smuggling Of Illicit Liquor By Camels
X

दिल्ली पुलिस ने ऊंटों के जरिए शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।

Liquor Smuggling: दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से ऊंटों के जरिए दिल्ली में शराब लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Liquor Smuggling: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह के रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंट के जरिए जंगलों के रास्ते से शराब तस्करी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हरियाणा में बनी शराब दिल्ली में लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 पेटी शराब बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 3 ऊंट को भी जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के लोग हरियाणा के फरीदाबाद में बनाई गई शराब राजधानी में लेकर आते थे। पुलिस को शक न हो, इसके लिए आरोपी ऊंट का इस्तेमाल करते थे। इससे वे पुलिस की नजरों से बचकर निकल जाते थे।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पिछले काफी समय से शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया। जब शराब तस्कर दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने गिरोह के कुल 5 आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से 42 कार्टन शराब जब्त की गई।

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि आरोपी काफी लंबे समय से इस अनोखे तरीके से शराब की तस्करी कर रहे थे। वे शराब की पेटियों को ऊंटों पर लादकर फरीदाबाद से जंगलों से होते हुए दिल्ली लेकर आते थे। पुलिस को शक है कि इस अवैध शराब की तस्करी के नेटवर्क में अन्य कई लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story