Delhi Police: दिल्ली पुलिस कर रही ऊंटों की 'सेवा', 5 शराब तस्कर भी काबू

दिल्ली पुलिस ने ऊंटों के जरिए शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
Liquor Smuggling: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह के रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंट के जरिए जंगलों के रास्ते से शराब तस्करी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हरियाणा में बनी शराब दिल्ली में लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 पेटी शराब बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 3 ऊंट को भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के लोग हरियाणा के फरीदाबाद में बनाई गई शराब राजधानी में लेकर आते थे। पुलिस को शक न हो, इसके लिए आरोपी ऊंट का इस्तेमाल करते थे। इससे वे पुलिस की नजरों से बचकर निकल जाते थे।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पिछले काफी समय से शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया। जब शराब तस्कर दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने गिरोह के कुल 5 आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से 42 कार्टन शराब जब्त की गई।
VIDEO | Delhi: DCP South Ankit Chauhan addresses press conference on smuggling of illicit liquor using camels, says,
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
"A gang was smuggling liquor into Delhi from Faridabad by riding camels through forest routes. Police have arrested five traffickers and taken charge of three… pic.twitter.com/hC91f39GQY
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि आरोपी काफी लंबे समय से इस अनोखे तरीके से शराब की तस्करी कर रहे थे। वे शराब की पेटियों को ऊंटों पर लादकर फरीदाबाद से जंगलों से होते हुए दिल्ली लेकर आते थे। पुलिस को शक है कि इस अवैध शराब की तस्करी के नेटवर्क में अन्य कई लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
