दिल्लीवालों सावधान!: राजधानी में सड़क किनारे बिक रहे थे नकली टूथपेस्ट, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

Delhi Police Busted Fake Toothpaste Factory
X

दिल्ली पुलिस ने नकली टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

Fake Toothpaste Factory Busted: राजधानी दिल्ली में नकली टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मौके से 25 हजार नकली टूथपेस्ट ट्यूब जब्त किए हैं।

Fake Toothpaste Factory Busted In Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली टूथपेस्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नकली टूथपेस्ट की फैक्ट्री चलाई जा रही है। पुलिस ने इस फैक्ट्री से टूथपेस्ट के अलावा नकली ईनो भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में 25,000 नकली टूथपेस्ट ट्यूब और भारी मात्रा में कच्चा माल भी जब्त किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में फैक्ट्री के मालिक नबील ने कबूल किया कि वो नकली टूथपेस्ट बनाने का काम कर रहा था। उसने बताया कि इन नकली टूथपेस्ट को सड़क किनारे की दुकानों और पिछड़े इलाकों में सप्लाई किया जाता था। आरोपी ने बताया कि सिर्फ 2-3 कर्मचारी ही काम कर रहे थे। इसके अलावा बाकी का सारा काम वह खुद ही कर रहा था।

कैसे हुए गिरोह का भंडाफोड़?

दरअसल, यह गिरोह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ब्रांड को इस्तेमाल करते नकली टूथपेस्ट बना रहे थे। एचयूएल के अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके ब्रांड हिंदुस्तान यूनिलीवर का इस्तेमाल नकली क्लोज-अप टूथपेस्ट का नकली उत्पाद बनाने में किया जा रहा है। इन्हें बाजारों में भी बेचा जा रहा है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने बुराड़ी में छापेमारी की। वहां पर एक गोदाम में पुलिस को भारी मात्रा में नकली सामान और कच्चा माल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

फैक्ट्री से मिले ये सामान

पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक नबील को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से नकली टूथपेस्ट की 25,000 ट्यूब्स और ईनो जब्त किए गए हैं। इसके अलावा इन उत्पादों के बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा कच्चा माल भी भारी मात्रा में जब्त किया गया है। साथ ही फैक्ट्री से पैकेजिंग सामग्री और मशीनरी का सामान भी बरामद हुआ है।

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से काम कर रहा था। इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की सेहत से भी छेड़छाड़ किया जा रहा था। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन नकली सामानों को कहां पर सप्लाई किया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story