Delhi Police: नकली सिगरेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 50 लाख की खेप बरामद

Delhi Police
X
दिल्ली पुलिस ने नकली सिगरेट बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़
पुलिस ने लाहौरी गेट इलाके से नकली सिगरेट के 35 हजार पैकेट जब्त किए हैं। इनकी कीमत 50 लाख के आसपास है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी अरेस्ट किया है।

दिल्ली पुलिस ने नकली सिगरेट बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लाहौरी गेट इलाके से नकली सिगरेट के 35 हजार पैकेट जब्त किए हैं। इनकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी अरेस्ट किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

उत्तर जिला पुलिस के डीएसपी राजा बांठिया के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि लाहौरी गेट इलाके में एक दुकान में नकली सिगरेट का भंडारण और पैकिंग का काम चल रहा है। इस पर पुलिस की विशेष टीम ने बताई गई दुकान पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि इस दो मंजिला दुकान में नकली सिगरेट स्टिक्स, खाली पैकेट, स्टिकर और पैकिंग मैटरियल इत्यादि बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि मौके से दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, जिनका नाम रामजीत उर्फ विजय और अंकित बताया गया है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि वे लंबे समय से यह अवैध कारोबार कर रहे थे। वे घटिया क्वालिटी के तंबाकू को नामी कंपनियों की सिगरेट बनाकर उनके जैसे पैकेट में पैक कर सप्लाई करते थे।

उन्होंने कहा कि यह नकली तंबाकू जहां लोगों की सेहत पर और भी ज्यादा बुरा प्रभाव डालता है, वहीं राजस्व को भी नुकसान हो रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि मौके से गोल्ड फ्लेक की 9.48 लाख स्टिक्स, मार्लबोरों की 1.02 लाख स्टिक्स, मैनचेस्टर की 70 हजार, बेंसन एंड हेजेज की 40 हजार, फोर स्क्वेयर की 20 हजार, कैवेंडर्स की 10 हजार, एसे लाइट्स की 6200 स्टिक्स बरामद की गई ळै। इसके अलावा अमेरिकन टोबैको समेत कई महंगे ब्रांड के पैकेट भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि वे इन नकली सिगरेट को कहां तक सप्लाई कर रहे थे। उनसे पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा होने की उम्मीद है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story