Delhi Crime News: नकली बिसलेरी की बोतल बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली एनसीआर ही नहीं देश के अलग-अलग कोनों में अपने बिसलेरी के नाम पर ठगी के मामले देखे होंगे आपने अक्सर बिसलेरी की पानी की बोतल की जगह बिलसरी, बिसलरी, बिलिसरी जैसे तमाम नाम बोतलों पर देखे होंगे। हालांकि इनमें से बहुत सी कंपनियां रजिस्टर होती हैं। वहीं बहुत सी कंपनियां बिसलेरी और तमाम पानी विक्रेता कंपनियों के नाम पर फर्जी पानी बेचती हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले से आया है।
दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस ने नकली बिसलेरी की बोतल बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बड़ी मात्रा में नकली पैकेजिंग सामग्री भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय सिकंदर और 19 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। दोनों आरोपी दिल्ली के शकूरपुर इलाके के रहने वाले हैं।
बरामद हुआ ये सामान
वहीं तीसरे आरोपी की पहचान विशाल गुप्ता के रूप में हुई है। उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ 20 लीटर की बोतलें, 127 नकली स्टिकर, 387 नकली बरकोड, 7 हीटर गन और लाइटर बरामद किए हैं।
बिसलेरी कंपनी के प्रतिनिधियों ने दी थी शिकायत
बता दें कि बिसलेरी कंपनी के प्रतिनिधियों ने नकली बिसलेरी बोतलों के अवैध निर्माण और बिक्री को लेकर पुलिस में शिकायत दी थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने जालसाजों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी। कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
आगे की जांच जारी
इसके अलावा निर्माण प्रक्रिया के लिए पानी की आपूर्ति को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है। आरोपी विशाल गुप्ता के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।