Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Delhi Police Busted Drug Supplier Gang
X

दिल्ली पुलिस ने ड्रग सप्लायर गैंग का किया पर्दाफाश।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी कार से 16.24 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाली अफीम बरामद की गई है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक ड्रग सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी कार में 16.24 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाली अफीम बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, ये रैकेट उत्तर प्रदेश के बरेली से चलाया जा रहा था।

बता दें कि 25 जुलाई को दिल्ली पुलिस को दो अफीम सप्लायर्स के बारे में पता चला। इनका नाम हरि शंकर और विकास है। ये लोग बरेली से अफीम लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। हाल ही में पुलिस को पता चला कि ये लोग बरेली से एक बड़ी खेप लेकर दिल्ली आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने एक छापेमारी की। पुलिस की टीम ने 25 जुलाई को रात 10.20 बजे रिंग रोड पर भैरव रोड अंडरपास के पास एक संदिग्ध कार को रोका।

एक अधिकारी ने कहा कि वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 16.24 किलोग्राम अफीम से भरे तीन प्लास्टिक बैग बरामद किए गए। इसकेो बाद पुलिस ने 22 वर्षीय हरि शंकर, 35 वर्षीय विपिन शर्मा और 20 वर्षीय विकास को मौके से गिरफ्तार किया। आगे की जांच में 23 अगस्त को चौथे आरोपी 22 वर्षीय अजय वर्मा को गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि अजय कोकीन सप्लाई करता है।

शुरुआती पूछताछ में आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने बरेली के राहुल नाम के एक हैंडलर के इशारे पर ये सब किया। कहा जा रहा है कि ये ग्रुप जीन नाम के एक नाइजीरियाई व्यक्ति के संपर्क में था। नाइजीरियाई नागरिक विदेश जाने से पहले दिल्ली के तिलक नगर से काम किया करता था।

बता दें कि दिल्ली में बहुत से युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्हें आसानी से ड्रग पहुंचाने वाले बहुत से सप्लायर्स हैं। इनमें से कई सप्लायर्स को पुलिस पकड़ चुकी है और बड़े से बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तारी की जा चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story