Delhi Cyber Crime: दिल्ली में क्रेडिट कार्ड लिमिट के नाम पर साइबर ठगी, 6 गिरफ्तार

Delhi Cyber Crime
X

दिल्ली साइबर क्राइम।

Delhi Cyber Crime: दिल्ली की साइबर पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और पिन जेनरेशन के नाम पर ठगी करने वाले सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और पिन जेनरेशन के नाम पर ठगी करने वाले सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 41 मोबाइल फोन, बैंकों से जुड़े ग्राहकों के डेटा की डायरी, कई लैपटॉप और राउटर बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बरामद किए गए मोबाइल नंबरों की NCRP पोर्टल पर 95 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं। इनमें अब तक 85 लाख रुपए की ठगी की गई है।

इस बारे में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी खुद को निजी बैंक कर्मी बताते हैं और कस्टमर को फोन करते थे। आरोपी लोगों को फोन कर उन्हें क्रेडिट लिमिट बढ़ाने और नए क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने का झांसा देकर शिकार बनाते थे।

वे पीड़ितों को एपीके फाइल भेजते थे। ग्राहक इस फाइल को अपने फोन में इंस्टॉल करते थे। इसके बाद आरोपियों को पीड़ितों के मोबाइल और एसएमएस पर पूरा नियंत्रण मिल जाता था। इसके बाद आरोपी पीड़ित के क्रेडिट कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन महंगे फोन खरीद लेते। इसके बाद उन्हें दुकानों पर कम पैसों में बेच देते थे।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 21 जून को इस मामले में एक शिकायत मिली थी। इसमें शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार ने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है। अपराधियों ने 2 लाख 81 हजार रुपये की अवैध ट्रांजेक्शन कर ली थी।

इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान कॉल डिटेल बैंक, ट्रांजैक्शन यूपीआई और ई-कॉमर्स डाटा की जांच की। पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी से खरीदे गए मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट से खरीदे गए थे। इसके बाद पुलिस टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपियों तक पहुंची।

अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान विजय शर्मा, अमित, प्रदीप साहू, हेमंत, मूलचंद मिश्रा और गौरव के रूप में हुई है। इन लोगों को दिल्ली , हरियाणा और तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story