Child Trafficking Gang: दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़, 10 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
दिल्ली पुलिस ने बच्चा चोरी गैंग का किया भंडाफोड़। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Buster Child Trafficking Gang: दिल्ली पुलिस ने बच्चा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। साउथ-ईस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने बच्चा चोरी करने वाले इंटरस्टेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 6 मासूम बच्चों को भी बचाया है। इन बच्चों की उम्र एक साल से कम है। इनमें एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल है, जिसे 48 घंटे के भीतर पुलिस ने गैंग से छुड़ाया है। फिलहाल पुलिस गैंग के आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे इस पूरे अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये गिरोह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों में भी एक्टिव थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के लोग नवजात बच्चों को चोरी करके उन्हें दूसरे राज्यों में बेचते थे। खासकर ये लोग उन दंपतियों का टारगेट करते थे, जिनके पास कोई संतान नहीं होती है।
कैसे हुआ गैंग का पर्दाफाश?
बताया जा रहा है कि पुलिस को इस गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस मामले में रेलवे पुलिस यूनिट और क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने बताया उनकी टीम इस गैंग के खिलाफ पिछले कई महीनों से कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल एक महिला ने शिकायत दी थी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसके ढाई साल के बेटे के अपहरण हो गया। इसके बाद से ही इस गैंग को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी।
Delhi Police busts child trafficking gang – 6 children under one year of age rescued. 10 members of the inter-state gang arrested. A 6-month-old baby rescued within 48 hours: Delhi Police
— ANI (@ANI) September 8, 2025
एनसीआर में भी फैला नेटवर्क
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और फोन की लोकेशन ट्रेस करके एक महिला को संदिग्ध पाया गया। वह महिला बच्चे को ऑटो-रिक्शा में लेकर फरीदाबाद-बदरपुर टोल गेट के पास गई थी। पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी करके चार लोगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में एक स्वयंभू डॉक्टर और वकील का क्लर्क शामिल थे। वे लोग फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। इसके बाद पुलिस ने अन्य 6 आरोपियों को भी दिल्ली और आसपास के राज्यों से गिरफ्तार किया।
बता दें कि अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस गिरोह के बारे में जानकारी देगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
