Delhi Crime: एविएशन फ्यूल चुराने वाले रैकेट का भंडाफोड़, सरकार को लगा रहे थे करोड़ों का चूना, 6 गिरफ्तार

Delhi Crime News
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने विमानों का फ्यूल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रोजाना फ्यूल चोरी करके हर महीने सरकार को 1.62 करोड़ रुपए का चूना लगा रहे थे।

Aviation Fuel Racket Busted: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने Aviation Turbine Fuel यानी विमानों का फ्यूल की चोरी करने वाले वाले इंटरस्टेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह ATF यानी Aviation Turbine Fuel की तस्करी और कालाबाजारी कर रहे था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक गोदाम मालिक, टैंकर ड्राइवर, हेल्पर, ट्रांसपोर्टर और अवैध रूप से ईंधन खरीदने वाला शामिल है। पुलिस ने कार्रवाई के तहत मुंडका गोदाम स्थित एक गोदाम से 72 हजार लीटर ATF जब्त किया है।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इसकी वजह से हर महीने सरकार को 1.62 करोड़ रुपए के राजस्व को नुकसान हो रहा था। पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह पिछले 3 सालों से इस अवैध काम में लगा हुआ था।

एविएशन फ्यूल से भरे 3 टैंकर बरामद
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 जून को हेड कांस्टेबल सुनील को एक सूचना मिली थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर महिपाल सिंह के नेतृत्व में एसीपी रमेश चंद्र लांबा की निगरानी में क्राइम ब्रांच की टीम ने वेस्ट दिल्ली के मुंडका में एक गोदाम पर छापेमारी की। पुलिस को वहां पर 3 टैंकर मिले, जिसमें से हर एक में 24,000 लीटर Aviation Turbine Fuel भरा था। इस फ्यूल को पाइप की मदद से बैरल में भरा जाता था। इसके अलावा 2 पिकअप ट्रक, 6 डिप रॉड, फर्जी चाबी, ATF फ्यूल से भरे ड्रम बरामद किए गए। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 1.05 लाख रुपए कैश जब्त किए गए।

IGI एयरपोर्ट जा रहे टैंकरों से चोरी
बताया जा रहा है कि ये गिरोह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहे एविएशन फ्यूल से भरे टैंकरों से चोरी करते थे। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर आदित्य गौतम ने बताया कि बहादुरगढ़ में HPCL सौदा डिपो से IGI एयरपोर्ट जाने वाले टैंकरों को मुंडका लाया जाता था। इन टैंकरों में एविएशन फ्यूल भरा होता था। इन टैंकरों के ड्राइवर, ट्रांसपोर्ट करने वाला और गोदाम के मालिक आपस में मिले हुए थे, जो टैंकरों के GPS में छेड़छाड़ करके गोदाम ले जाते थे। इसके बाद फर्जी चाबी से टैंकरों का लॉक खोलकर फ्यूल चोरी करते थे, जिसे आरोपी मिनरल टर्पेन्टाइन ऑयल (MTO) बताकर ओपन मार्केट में बेचते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story