सेहत के साथ खिलवाड़: दिल्ली में मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक फरार

Delhi Police Busted Adulterated Ghee Factory
X

दिल्ली में मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 7,600 लीटर घी समेत अन्य कई सामान बरामद किए हैं। जानें पूरा मामला...

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने मिलावटी घी बनाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बवाना इलाके में मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री से 7,600 लीटर अवतार देसी/शुद्ध गाय का घी, 900 लीटर वनस्पति और मूंगफली का तेल और मिलावट करने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। इस मिलावटी घी को बाजारों में बेचा जाता था, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

पुलिस की छापेमारी के दौरान फैक्ट्री का मालिक फरार था। मौके पर फैक्ट्री सुपरवाइजर मौजूद था, जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि वहां पर मालिक के कहने पर मिलावटी घी बनाने का काम हो रहा था। अब पुलिस फैक्ट्री मालिक की तलाश कर रही है।

कैसे हुआ काले कारोबार का भंडाफोड़?

दरअसल, दिल्ली पुलिस की सूचना मिली थी कि बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में मिलावटी घी बनाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई। इसके साथ ही फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी टीम में शामिल किया। इसके बाद पुलिस की टीम ने बवाना के सेक्टर-2 में मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा।

मौके से जब्त हुए ये सामान

पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से कई सामान बरामद किए। मौके से बड़ी मात्रा में घी, वनस्पति तेल, ग्राउंडनट ऑयल, सुगंधित एसेंस, कलर और पैकेजिंग मैटेरियल पाया गया। इसके साथ ही फैक्ट्री से सिलेंडर, स्टोव, सीलिंग मशीन और मिक्सिंग मशीन भी बरामद किए गए। पुलिस ने सारी सामग्री जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री माधव गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है। छापेमारी के दौरान माधव गुप्ता फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। पुलिस ने मौके से सुपरवाइजर बृजेश को पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि इस फैक्ट्री में काफी लंबे समय से मिलावटी घी बनाने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फैक्ट्री मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मिलावटी घी बनाकर उसे शुद्ध बताकर बाजार में सप्लाई करना चाहते थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story