Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 'जेब काटने' वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली पुलिस ने जेब काटने वाले 2 बदमाशों किया गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने जेब काटने वाले 2 बदमाशों गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अपराधियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदू राव इलाके में सक्रिय टक्कर मार गिरोह पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 9 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी भीड़ या सुनसान वाली जगहों पर लोगों से जानबूझकर टकराते थे और झगड़ा करने लगते थे, उसी दौरान यह लोगों की जेब साफ करके भाग जाते थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 25 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद के रहने वाले 55 साल के शालिंदर कोहली को लूटा था। शालिंदर पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। 25 दिसंबर को शालिंदर खरीदारी के लिए आज़ाद मार्केट आए थे, उस दौरान जब वह करीब साढ़े 4 बजे बहादुरगढ़ रोड पर अग्रवाल स्वीट्स के सामने पहुंचे,तभी दोनों आरोपी उनसे टकरा गए और बेवजह बहस करने लगे। कुछ देर बाद दोनों मौके से भाग गए थे। जब पीड़ित ने अपनी जेब चेक की तो उसमें से 40 हजार रुपए गायब थे, जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन FIR दर्ज करवा दी थी।

पुलिस ने बदमाशों को कैसे पकड़ा ?

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसके बाद क्निकल सर्विलांस और फेस रिकग्निशन सिस्टम की सहायता से एक आरोपी की पहचान हनी उर्फ किल्ला के तौर पर हुई। हनी पहले से ही एक सक्रीय अपराधी था। पुलिस ने सूचना के आधार पर 27 दिसंबर की रात को हनी और उसके साथी बादल उर्फ आकाश गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने और ज्यादा पैसा पाने के लिए वे काफी लंबे वक्त से जेबकतरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से आपराधिक केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story